दुर्ग

गजानन महाराज की पुण्यतिथि मनी
29-Aug-2025 4:55 PM
गजानन महाराज की पुण्यतिथि मनी

दुर्ग, 29 अगस्त। गजानन नगर स्थित श्री संत गजानन मंदिर एवं श्रीराम मंदिर परिसर में गुरुवार (भाद्रपद शुक्ल पंचमी 1832) को संत श्री गजानन महाराज (शेगांव) की पुण्यतिथि (ऋषिपंचमी) बड़े ही श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाई गई।

इस दिन का विशेष संयोग यह रहा कि ठीक 115 वर्ष पूर्व, सन 1910 में इसी तिथि को श्री गजानन महाराज शेगांव (महाराष्ट्र) में समाधिस्थ हुए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 6 बजे श्री महाराज के अभिषेक से हुई। दोपहर 12.30 बजे महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात् भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। शाम 6 बजे गजानन महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने दिनभर भक्ति एवं श्रद्धा से महाराज श्री की स्मृति में भाग लिया और मंदिर परिसर में दिव्य वातावरण बना रहा।

 


अन्य पोस्ट