दुर्ग

जिला क्रिकेट एसो. अंडर 19 वर्ग के खिलाडिय़ों का चयन
29-Aug-2025 4:50 PM
जिला क्रिकेट एसो. अंडर 19 वर्ग के खिलाडिय़ों का चयन

दुर्ग, 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के कैलेंडर-अनुशार, दुर्ग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रविशंकर स्टेडियम में - खिलाडियों का चयन  सत्र 2025 के अंडर 19  वर्ग का 31 अगस्त को सुबह 8.30 से 12 बजे, स्थान रविशंकर स्टेडियम  किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी क्रिकेट बोर्ड-  बीसीसीआई,  सीएससीएस एवं डीडीसीए के टूर्नामेंट, ट्रेनिंग कैम्प तथा सिलेक्शन मैच में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगें। 

ट्रायल्स से  संभावित खिलाडियों का चयन चयनकर्ताओं तथा छ.ग. क्रिकेट बोर्ड आब्जर्वर के देख रेख में किया जायेगा। अंडर 19  वर्ग के  खिलाडियों का चयन उनके क्रिकेट कौशल-बैटिंग,  बोलिंग एवं  विकेट कीपिंग, तथा फील्डिंग एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर लिया जायेगा। अंतिम 20  सदस्यीय जिला टीम का चयन-सिलेक्शन मैच के आधार पर किया जायेगा। अहर्ताएं   ट्रायल्स में भाग लेने हेतु अंडर 19  खिलाडियों का कट ऑफ़ डेट  1/9/2007  के खि़लाड़ी भाग ले सकतें है।

 


अन्य पोस्ट