दुर्ग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 29 अगस्त। घटना को अंजाम देने के पूर्व मंदिरों में घूम-घूम कर रेकी करने के बाद मंदिरों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी करने के पूर्व एवं उसके बाद अपने कपड़े बदल लेता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से 1282 रुपए के सिक्के एवं जुपिटर वाहन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि थाना नेवई क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर रिसाली में चोरी की घटना हुई थी। शिकायत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर निवाई पुलिस एवं एसीसीयु की टीम गंभीरता से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। आसपास घरों एवं दुकानों में मे लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। साइबर टीम की मदद ली गई। आरोपी की तलाश मे मुखबिर भी लगाए गए थे। लगातार सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से आरोपी के आने जाने रास्ते एवं घर तक पहुंचने का पता चला, जिससे आरोपी यशवंत उपाध्याय उर्फ राजू 45 वर्ष निवासी थाना वैशाली नगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
चोरी के दौरान आरोपी जो मंदिर में चोरी करना है उस मंदिर की रेकी करता था। रेकी पूरी होने पर दूसरे दिन आरोपी चोरी करने अपने जुपिटर में जाता और घटनास्थल पहुंचने के कुछ दूर पहले अपनी जुपिटर को खड़ी कर देता था। वह अपने पहने हुए कपड़े चेंज कर लेता था। वहां से पैदल जाकर मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देता था।
चोरी करने के पश्चात वापस अपनी जुपिटर के पास जाता है एवं फिर से कपड़े को चेंज कर लेता था। बार-बार आरोपी द्वारा कपड़े बदलने से आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे में आसानी से नहीं हो पा रही थी। आरोपी द्वारा चोरी के बाद मुख्य मार्ग का उपयोग न करके गली मोहल्ले के मार्गों का उपयोग करता था ताकि कैमरे की जद में न आ सके। आरोपी ने लगभग 10 मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है।