दुर्ग

नाबालिग लापता, भगा ले जाने की आशंका
29-Aug-2025 4:34 PM
नाबालिग लापता, भगा ले जाने  की आशंका

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 29 अगस्त।
घर में बिना किसी को बताए किशोरी कहीं चली गई। परिवार वालों ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाना में की। पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।  पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया बसंती विश्वकर्मा निवासी कातुल बोर्ड नर्सिंग बिहार गार्डन के पास ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी नातिन भारती सरकार उम्र 17 वर्ष 2 माह 27 अगस्त की दोपहर को लगभग 12 बजे घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है जो वापस नहीं आई है। उसे संदेह की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी को उसके संरक्षक से बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर कब्जे में रखा है। अगर उसकी बेटी स्वतंत्र रहती तो निश्चित ही वापस आ जाती। पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


अन्य पोस्ट