दुर्ग

कर्मचारी संगठन ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
29-Aug-2025 4:27 PM
कर्मचारी संगठन ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 29 अगस्त।
अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के दुर्ग इकाई के द्वारा  नवनियुक्त  शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से सौजन्य मुलाकात कर सम्मान समारोह के लिए समय मांगा गया। 
इस पर मंत्री ने व्यस्ततम कार्यक्रम होने के कारण सितंबर में समय देने की बात कही है। भेंट वार्ता में इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह महलवार, सचिव तीरथ राम धनकर,  कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र राजपूत दा र प्र राष्ट्रीय उ माध्य विद्यालय दुर्ग, प्राचार्य शहीद भगत सिंह उ मा विद्यालय दुर्ग चन्द्रिका प्रसाद अग्रवाल, प्रधान पाठक मारवाड़ी विद्यालय से घनश्यामलाल काशी, शिक्षक शेषनारायण हरमुख उपस्थित थे। गौरतलब है कि नवनियुक्त शिक्षा मंत्री  गजेंद्र यादव की प्राथमिक शिक्षा शासकीय अनुदान प्राप्त  शाला मारवाड़ी विद्यालय दुर्ग से ही प्रारंभ हुई थी।


अन्य पोस्ट