दुर्ग

पंचायत सचिवों का धरना स्थगित
29-Aug-2025 4:25 PM
पंचायत सचिवों का धरना स्थगित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 29 अगस्त।
सचिव ग्राम पंचायत खपरी (कु) दीपक कुमार यादव  के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर जिले पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के कारण जिले के पंचायत सचिवों ने कुम्हारी थाना घेराव का अल्टीमेटम दिया गया था, मगर मामले कार्रवाई के बाद पंचायत सचिव संघ दुर्ग प्रस्तावित धरना  स्थगित कर दिया गया है। 

पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष महेन्द्र साहू के ने नेतृत्व में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं एसपी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत खपरी (कु) में कार्यरत पंचायत सचिव  दीपक यादव के साथ घटित घटना में दोषियों को गिरफ्तार करने मांग की थी। उन्होंने आरोपयों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर 29 अगस्त को कुम्हारी थाना का घेराव जिला पंचायत सचिव संघ दुर्ग द्वारा करने चेतावनी दी थी। 

श्री साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत खपरी (कु) जनपद पंचायत धमधा जिला में पदस्थ पंचायत सचिव  दीपक कुमार यादव द्वारा 4 अगस्त को उपस्थित होकर कार्यालयीन समय 2 बजे पर ग्राम पंचायत के शासकीय कार्यों का संचालन कर रहे थे। उसी दौरान ग्राम के दो व्यक्तियों द्वारा मध्यान भोजन एवं राशनकार्ड बनाने को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने एवं पंचायत बंद करने की धमकी दिया गया था। तत्संबंध में 6 अगस्त को कुम्हारी थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराया गया है, किंतु दोषियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से पंचायत सचिव संगठन जिला दुर्ग में भारी रोष व्याप्त है ऐसे स्थिति में शासकीय योजनाओं एवं कार्यों का संचालन भय/डर से किया जाना संभव नहीं है। 

इस संबंध में जिला संगठन द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन को किया गया था। फिर भी गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला सचिव संघ द्वारा सर्वसम्मति से  29 अगस्त को दोषियों को गिरफ्तार होने तक कुम्हारी थाना का घेराव व धरना प्रदर्शन करने निर्णय लिया था।

श्री साहू ने बताया कि संघ के इस निर्णय पर उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई  करते हुए  27 अगस्त को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। उक्त सम्बन्ध में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया। उक्त सम्बन्ध आवेदक के साथ प्रतिनिधि मंडल किये गए कार्रवाई से संतुष्ट होकर प्रस्तावित धरना को स्थगित किया गया है। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, वरिष्ठ सलाहकार तेजनारायण शर्मा, संरक्षक यशवंत आडिल, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश  कुमार साहू पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर, ब्लाक सचिव धन्नु लाल निषाद, बिशुदास, शुभम वर्मा, दीपक कुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट