दुर्ग

विशेष जांच अभियान, 250 वाहन चालकों पर कार्रवाई
29-Aug-2025 4:23 PM
विशेष जांच अभियान, 250 वाहन चालकों पर कार्रवाई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 29 अगस्त।
यातायात पुलिस द्वारा विशेष जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 250 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा 35 हजार रुपए वसूल किए गए। 

जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने बताया कि 28 अगस्त को जिले में यातायात पुलिस द्वारा सशक्त एप के माध्यम से वाहनों की जांच की गई है। 

इस दौरान ऑटो डीलरों के पास खड़े वाहनों की विस्तृत जांच की गई। पूर्व में भी इस एप के माध्यम से कई ऐसे वाहन पकड़े गए जो चोरी के थे अथवा अपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए गए थे। इस जांच व्यवस्था से अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिल रही है। पद्मश्री तवर ने बताया कि सशक्त एप की विशेषता यह है कि किसी भी वहन का नंबर दर्ज करते ही उसके संबंध में उपलब्ध समस्त अपराधिक अभिलेख तुरंत प्रदर्शित हो जाता हैं, यदि वाहन चोरी का है अथवा किसी अपराध में प्रयुक्त हुआ है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध हो जाती है। 
यह सॉफ्टवेयर सिस्टम दुर्ग पुलिस द्वारा विकसित किया गया है। विशेष जांच अभियान नेहरू नगर चौक, सिरसा गेट चौक, कुम्हारी टोल प्लाजा, मालवीय नगर चौक, पुलगांव चौक आदि में किया गया। 

इस दौरान ड्रिंक एवं ड्राइव करने वाले 28, रेस ड्राइविंग वाले 15, बिना सीट बेल्ट बांधे 26 ,नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले 32 तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों सहित कुल 250 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट