दुर्ग

कलेक्टर ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण
29-Aug-2025 4:21 PM
कलेक्टर ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 29 अगस्त।
भिलाई शहर की सर्वांगीण विकास हेतु निर्माणाधीन एवं पूर्व निर्मित कार्यों का कलेक्टर अभिजीत सिंह, महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के साथ निरीक्षण किये। 

राधिका नगर पानी टंकी समीपस्थ स्लॉटर हाउस का निर्माण किया गया है । इसके संचालन एवं रख रखाव हेतु नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा रुचि की अभिव्यक्ति जारी की गई है । मांस या मटन विक्रेताओ को पशु वध के पूर्व स्लॉटर हाउस से लैब टेस्ट करवा कर रोग रहित पशु का प्रमाण पत्र लेना होगा । इसके संचालित होने से रोग रहित एवं प्रमाणित मांस का विक्रय दुर्ग जिले के शहरो में होगा। निर्मित स्लॉटर हाउस के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा जानकारी प्रदान किया गया। गैर प्रमाणित मांस/मटन के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु कलेक्टर द्वारा स्लॉटर हाउस के मशीनों को बारीकी से अवलोकन किया गया। 

इसके पश्चात कलेक्टर, महापौर एवं निगम आयुक्त द्वारा शहीद उद्यान में निर्माणाधीन ई लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया, अविलंब निर्माण हेतु एजेंसी कुणाल बिल्डर्स को निर्देशित किया गया है । संचालन एवं रखरखाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस ई-लाइब्रेरी के निर्माण से भिलाई कोचिंग के लिए आए बच्चों को प्राकृतिक, मनोरम एवं एकांत वातावरण मिलेगा । लाइब्रेरी के लिए वर्तमान में छात्रों द्वारा निजी स्थानों में किए जा रहे व्यय ज्यादा है, इसके बाद व्यय में कमी आएगी। वर्तमान में शहीद उद्यान में संधारण कार्य जारी है जिसके कारण उद्यान 31 अगस्त तक बंद रखा गया है। म्यूजिकल फाउंटेन संधारण के लिए बाहर भेजा गया है, जिसका संधारण कर पार्क में लगा दिया जाएगा । शहर के स्कूली या कोचिंग के बच्चे कुछ माह में ही उद्यान के साथ-साथ ई लाइब्रेरी लाभ लेंगे। 

कलेक्टर, महापौर सहित निगम आयुक्त ट्रैफिक पार्क का अवलोकन कर संचालन एवं रखरखाव के संबंध में चर्चा किए। उद्यान में आए आगंतुक हेतु फूड जोन का व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। 

 


अन्य पोस्ट