दुर्ग

बह गया बुजुर्ग, जांच में जुटी पुलिस
29-Aug-2025 3:48 PM
बह गया बुजुर्ग, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 अगस्त। नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम हरदी स्थित नहर के तेज बहाव में बुजुर्ग बह गया। एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने रेस्क्यू कर बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला।

टीम ने शव को नंदिनी पुलिस के सुपुर्द किया है। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी एवं एसडीआरएफ प्रभारी ने बताया कि थाना नंदिनी के ग्राम हरदी के नहर में व्यक्ति के बह जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को मौका स्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर बुजुर्ग व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। टीम द्वारा शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक मिलन पटेल पिता स्व. खेरू राम पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना नंदिनी का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट