दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 अगस्त। अवैध खनिज भण्डारण के मामले में खनिज महकमा की टीम आज दबिश देकर कार्रवाई की इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित कुल 165 घन मीटर रेत जब्त किया गया। मामले में विभाग 2 लाख रुपए जुर्माना प्रस्तावित की है।
गौरतलब है कि हर वर्ष बरसात के पहले रेत का अवैध भंडारण करने वाले लोग बारिश के समय नदी से रेत नहीं निकलने पर इसे ऊंचे दाम पर उपभोक्ताओं को बेचते हैं। यह अक्सर शिकायत रहती है। जिले में बमुश्किल 8-9 लोगों ने रेत भंडारण की अनुमति ली है मगर अनेक स्थानों पर रेत के भण्डारण देखे जा सकते हैं। जिले में अवैध रेत भण्डारण की मिल रही शिकायत के मद्देनजर जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में आज सहायक खनिज अधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर दबिश दी।
इस दौरान ग्राम कौही, केसरा एवं बोरेंदा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान खनिज अमला ने चार अलग अलग स्थानों पर अवैध रूप से रेत भंडारित करके रखना पाया। इस पर टीम ने इन स्थानों पर अवैध रूप से भंडारित लगभग 165 घन मीटर रेत जब्त किया। मामले में अवैध भंडारण कर्ताओं कमलेश सोनकर, राकेश सोनकर, दोमेन्द्र मारकंडे एवं हेमू सोनकर के खिलाफ एम एम डी आर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। विभाग प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने तैयारी कर रही है। टीम ने कार्रवाई के दौरान खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की भी जांच की जांच में 2 सोल्ड ट्रेक्टर में बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रूप से रेत परिवहन करना पाया गया। अवैध परिवहन कर रहे इन वाहनों को खनिज सहित जब्त कर रानीतराई थाने के सुपुर्द किया गया है ।