दुर्ग

सीमा सुरक्षा बल ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
26-Aug-2025 11:00 PM
सीमा सुरक्षा बल ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 26 अगस्त। सीमा सुरक्षा बल, सामरिक मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा सोमवार को भिलाई सेक्टर-7 स्थित बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर बीएसएफ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने सामूहिक रूप से स्कूली बच्चों एवं स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत पीपल, बरगद और नीम जैसे जीवनदायी 500 पौधे रोपे गए।

यह कार्यक्रम महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच (सी.जी. इकाई), पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई, सेल्यूट तिरंगा संगठन और मां शारदा विद्यालय सेक्टर भिलाई के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने शपथ लिया कि वे वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण को भी अपना नैतिक कर्तव्य मानकर धरती को हराभरा बनाने में निरंतर योगदान देते रहेंगे।

 


अन्य पोस्ट