दुर्ग
अंजोरा में ईट भट्ठे में काम करने वाले मुंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 26 अगस्त। नंदिनी थाना अंतर्गत उधारी के पैसे मांगने पर ढाबा संचालक ने रेती गिट्टी का ट्रासपोर्ट करने वाले दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा युवक गंभीर है। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं आंगनबाड़ी कर्मचारी के पति की अज्ञात ने हत्या कर दी। तीसरे मामले में अंजोरा में ईट भ_े पर काम करने वाले मुंशी संदिग्ध मौत हो गई। इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे ढाबा संचालक आशुतोष उपाध्याय का वार्ड 12 निवासी संदेश गुप्ता पिता द्वारिका गुप्ता और जसीम खान पिता उर्फ राजू पिता मुस्तकीम खान से ट्रांसपोर्ट के बकाया पैसे को लेकर लेकर विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि संदेश गुप्ता और जसीम खान ट्रांसपोर्टर है, जिनका रेती गिट्टी का काम है तो पुराने बचे पैसे मांगने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
विवाद के दौरान तैश में आए न्यू बिहार ढाबा संचालक आशुतोष उपाध्याय ने चाकू निकालकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में आरोपी ने पहले संदेश गुप्ता को चाकू से मारा फिर जसीम खान के ऊपर वार किया जिस पर दोनों गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भिलाई रिफर कर दिया, जहां भिलाई के निजी अस्पताल ने संदेश गुप्ता का इलाज किया। वहीं जसीम खान को गंभीर हालत में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किये,जहां सोमवार की सुबह 5 बजे जसीम से अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपी गई। वहीं पुलिस ने आरोपी आशुतोष उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया।
आंगनबाड़ी कर्मचारी के पति की हत्या, 2 दिनों से था लापता
नगपुरा चौकी पुुलिस ने बताया कि प्रार्थिया अंजनी ठाकुर पति धनेश ठाकुर (47 वर्ष ) बजरंग नगर नयापारा दुर्ग वार्ड 34 में रहती है। आंगनबाडी शनिचरी बाजार स्कूल दुर्ग मे काम करती है। 22 अगस्त के सुबह 11 बजे उसके पति धनेश ठाकुर घर से बिना बताये कहीं चले गये थे। पति के लापता होने की रिपोर्ट करने 24 अगस्त को थाने पहुंची थी, जहां एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई। शव मरच्युरी जिला अस्पताल दुर्ग में जाकर देखी तो अंजनी ठाकुर ने शव की शिनाख्त पति धनेश ठाकुर के रूप में की। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ने सिर चेहरे मे चोट पहुंचाकर हत्या की थी। शव डीकंपोज होने के कारण पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज कचांदूर में कराया जाएगा। नगपुरा चौकी पुलिस के अनुसार धनेश ठाकुर का शव आंवला बगीचा नगपुरा के पास देखा गया था। धनेश पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर था। अंजनी ठाकुर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
अंजोरा में संदिग्ध मौत,हत्या की आशंका
अंजोरा चौकी क्षेत्र में केसी ईट भ_े पर काम करने वाले मुंशी किशनलाल साहू (50 वर्ष) निवासी झांझर केरा (जिला धमतरी) की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इसे हत्या की साजिश बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने भ_े में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


