दुर्ग
दुर्ग, 26 अगस्त। दुर्ग जिले में अलग-अलग थाना अंतर्गत तीन लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। पहली घटना पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत बिजली विभाग में कान्ट्रेक्ट ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइडल नोट बरामद किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलगांव व खुर्सीपार में भी दो लोगों ने फांसी लगाई है। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि आनंद बिहार फेस 1 बोरसी निवासी प्रशांत पिल्ले (45 वर्ष) ने रविवार की दोपहर में अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर मरच्युरी भेज दिया गया।
मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइडल नोट भी बरामद किया है। सुसाइडल नोट के आधार पर पुलिस जांच करेगी। टीआई ने बताया कि मृतक घर में अकेले रहता था। वह बिजली विभाग में कान्ट्रेक्ट ठेकेदार का काम करता था। मृतक की पत्नी वर्षभर से अलग रहती है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। इसी तरह से पुलगांव पुलिस ने बताया कि ग्राम-पिसेगांव निवासी मेहतर राम देवांगन (42वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं जोन-2 सेक्टर-11 खुर्सीपार निवासी के.श्रीनू (31वर्ष) ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


