दुर्ग

दुर्ग, 26 अगस्त। भिलाई नगर थाना अतंर्गत महिला द्वारा युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस बीच आरोपी महिला ने मैसेज और रिकार्डिंग उसकी पत्नी के पास भेजने की धमकी देकर 4.93 लाख रुपए की रकम ऐंठ ली। इसके बाद भी महिला उसे ब्लैकमेल करती रही। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी महिला दुर्गावती देवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में 24 अगस्त को सेक्टर 9 निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि स्मृति नगर निवासी दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा से उसका परिचय था। दोनों के बीच हुई बातचीत को आरोपी दुर्गावती ने रिकार्ड कर दिया। इसके बाद उसे झूठे केस में फंसाने और दोनों की बातचीत को उसकी पत्नी को बताकर बदनाम करने की धमकी देकर पैंस की मांग करने लगी। उसे ब्लैकमेल करके 7 से 15 अगस्त के बीच कुल 4 लाख 93 हजार रुपए रुपए की रकम भी ले ली। इसके बाद भी और पैसे की मांग करने लगी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सोमवार को आरोपी दुर्गावती देवी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया