दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 अगस्त। दुर्ग जिले की उभरती शतरंज खिलाड़ी परिधि लिलहारे का अंडर 19 गर्ल्स केटेगरी में राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर जिला शतरंज संघ दुर्ग ने बधाई दी है।
परिधि ने कोरबा में 20 से 22 अगस्त तक आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2025 के अंडर 19 गर्ल्स केटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुई। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के 19 जिलों के कुल 199 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। परिधि कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत है। परिधि के पिता लुकेश लिलहारे, समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी, दिनेश जैन, ललित वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, दिनेश नलोडे,अजय राय,एस के भगत, संजय खंडेलवाल, त्रिलोक सोनी, जयंता दास, गुलाब चौहान, सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा ने परिधि लिलहारे को बधाई दी है।