दुर्ग

आयुक्त ने ई-लाईब्रेरी व ट्रैफिक पार्क का किया निरीक्षण
23-Aug-2025 4:57 PM
आयुक्त ने ई-लाईब्रेरी व ट्रैफिक पार्क का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 अगस्त।
नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 05 अंतर्गत शहीद उद्यान में ई- लाइब्रेरी एवं ट्रैफिक पार्क का आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने किया निरीक्षण।
आयुक्त ने सेक्टर 05 शहीद उद्यान में अधोसंरचना मद अंतर्गत निर्माणाधीन ई-लाईब्रेरी एवं रिडिंग रूम का निरीक्षण किया। ई-लाईब्रेरी के बनने से शहर के युवाओं को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी में सुविधाये  मिलेगी। युवाओं के पढऩे के लिए शांत वातावरण एवं अलग से रीडिंग रूम रहेगा। जहां युवाएं एकाग्र होकर अपने विषय से संबंधित पुस्तकें पढ़ सकेंगे। शहर वीडियो एवं विद्यार्थियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है।

आयुक्त पाण्डेय द्वारा सिविक सेंटर स्थित ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण किया गया। ट्रैफिक पार्क में आम नागरिकों को यातायात के नियमों की जानकारी मिलेगी जो कि शिक्षाप्रद है। उद्यान में हरियाली,  ब्यूटीफिकेशन एवं बच्चो हेतु खेलकूद सामग्रियों को प्राथमिकता दिया गया है। शिक्षाप्रद जानकारी के लिए सपरिवार घूमने एवं मनोरंजन हेतु ट्रैफिक पार्क अनुकूल एवं सही है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता दीपक देवांगन, ठेकेदार कुणाल बिल्डर्स एवं प्रमोद पाण्डेय उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट