दुर्ग

ताला तोडक़र जेवरात व रकम की चोरी
23-Aug-2025 4:47 PM
ताला तोडक़र जेवरात व रकम की चोरी

दुर्ग, 23 अगस्त। घर में ताला लगाकर रायपुर चले जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने सूने आवास का ताला तोडक़र सोने चांदी के जेवरात एवं रकम की चोरी कर ली।
प्रार्थी की शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मनहरण लाल वर्मा ग्राम कपसदा निवासी है। वह सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी रायपुर में प्राइवेट कर्मचारी है। 21 अगस्त को वह काम पर चला गया था। दोपहर में उसकी पत्नी सुनीता वर्मा घर में ताला लगाकर अपने बच्चे को लेने के लिए स्कूल बस स्टॉपेज गई हुई थी।

थोड़ी देर बाद जब वह बच्चे को लेकर वापस आई तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। आलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी में रखे गले का मंगलसूत्र दो नग, गले का हार एक नग, सोने का गोल दाना 6 नग, सोने का झुमका एक जोड़ी, चांदी की पायल दो जोड़ी, चांदी के बिछिया पांच जोड़ी, चांदी की अंगूठी दोनों, चांदी की चेन एक एवं अलमारी में रखे नगद 20 हजार रुपए की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी।


अन्य पोस्ट