दुर्ग

मुक्तकंठ साहित्य के संपादक दुलाल का सम्मान
23-Aug-2025 4:41 PM
मुक्तकंठ साहित्य के संपादक दुलाल का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 अगस्त।
मुक्तकंठ साहित्य के संपादक दुलाल समाद्दार को आरात्रिक साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है।
कोलकाता बेहाला के जनकल्याण शशि भूषण विद्यापीठ में आरात्रिक साहित्य पत्रिका की ओर से भिलाई छत्तीसगढ़ से विगत छ: दशकों से बंगीय साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका मध्यबलय एवं मुक्तकंठ के संपादक  दुलाल समाद्दार को आरात्रिक साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है।

मुक्त कंठ साहित्य समिति भिलाई के अध्यक्ष गोविंदपाल एवं मीडिया प्रभारी जावेद हसन ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से उपस्थित  110 प्रतिष्ठित साहित्यकारों के समक्ष दुलाल समाद्दार को यह सम्मान प्रदान किया गया। अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार तपन बन्दोपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि साहित्यकार नलिनी बेरा, विशेष अतिथि के रूप में कवि साहित्यकार प्रबाल कुमार बसु आदि अतिथियों ने मिलकर दुलाल समाद्दार को सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट