दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 अगस्त। केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन, वन इलेक्शन का व्यापार और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव होगा इसी भाव के साथ देशभर के प्रमुख व्यापारी नेताओं को एक मंच पर लाकर भारतीय व्यापार और इंटरपेनेर एंड ट्रेडर्स लीडरशिप के साथ अर्थव्यवस्था से जुड़े इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषय पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करने हेतु का आयोजन किया जा रहा है।
23 अगस्त, शनिवार को डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15 जनपथ रोड, नई दिल्ली में समय सुबह 11 बजे से यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश भर प्रमुख व्यक्तित्व जिन्होंने एक देश एक चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्हें इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन छतीसगढ़ के कई जिलों में इस अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय संदेश दिया था। उनके इन सकारात्मक प्रयासों की वजह से आयोजित इस सम्मिट में आमंत्रित है। अजय भसीन व एक दल गुरुवार को दिल्ली रवाना हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री, शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। सुनील बंसल , ओम प्रकाश धनखड़, सुरेन्द्र नागर , अनिल एंटोनी, कामाख्या प्रसाद तासा की उपस्थिति में इस आयोजन की गरिमा और एक राष्ट्र, एक चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषय के प्रभाव में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।


