दुर्ग
दुर्ग, 22 अगस्त। घर से बिना किसी को बताएं निकली किशोरी जब देर रात तक घर वापस नहीं आई तब परिवार वालों ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थिया की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि सरस्वती कुंज रिसाली निवासी स्मृति महाराणा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक लडक़ी व एक लडक़ा है। बड़ी लडक़ी कुमारी पायल महाराणा जिसकी उम्र 13 साल 7 माह है वह कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही है। 20 अगस्त की सुबह 5.30 बजे जब स्मृति महाराणा सोकर उठी तो देखा उसकी बेटी पायल घर पर नहीं थी।
आसपास पता तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तब प्रार्थिया ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखी, तब उसे जानकारी हुई कि उसकी बेटी सुबह लगभग 5.20 पर घर से निकली है। वह घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। उसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भागकर अपने साथ ले गया है। अगर वह स्वतंत्र होती तो निश्चित घर वापस आ जाती। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


