दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 अगस्त। बुधवार को विश्व मच्छर दिवस शासन की थीम अधिक समतापूर्ण विश्व के लिए मलेरिया के विरूद्ध लड़ाई में तेजी लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित की गई।
निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज दानी, डॉ.रश्मि ग्लैड जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के निर्देशन में यह कार्यक्रम हुआ। निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड -33 संतोषी पारा अंतर्गत हुडको क्वार्टर न्यू संतोषी पारा में महिला स्व सहायता समूह महिला मित्रों, निगम का विशेष दस्ता एवं जोन -3 के मैदानी स्वास्थ्य अमले द्वारा जन समुदाय में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य हम सबने ठाना है, मलेरिया/डेंगू को भगाना है, हम सब मिलकर काम करेंगे, अपने शहर को मलेरिया/डेंगू मुक्त बनाएंगे। मच्छरदानी लगाना होगा, परिवार को मलेरिया/डेंगू से बचाना होगा। इन विभिन्न नारों के साथ सामूहिक रैली निकाली गई।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया जैसे रोग मच्छरों के माध्यम से ही फैलते हैं। इन रोगों की रोकथाम, नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु आम नागरिकों में जन जागरूकता लाने एवं जन समुदाय के सभी सदस्यों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।


