दुर्ग

ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य शिविर
22-Aug-2025 4:28 PM
ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य शिविर

दुर्ग, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से संचालित प्रतिज्ञा विकास संस्थान टी.आई. ट्रन्सपोर्ट वर्कर भिलाई परियोजना दुर्ग, भिलाई द्वारा रसमड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ड्राईवर महा सगठन आल ड्रायवर एसोसियेशन मेन कार्यालय करहीडीह के साथ मिलकर ट्रकर्स जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान संस्था द्वारा ट्रक ड्रायवरों को वर्दी पहनने,आईडी साथ में रखने नशे हालत में गाड़ी नही चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। इस जागरूकता अभियान में अध्यक्ष भारत कुमार यादव, उपाध्यक्ष राजेश जांगडे, सचिव संजीव निषाद, दिलीप सिंग, मनोज निर्मलकर, अजीत चन्द्राकर, प्रतिज्ञा विकास संस्थान ट्रान्सपोर्ट वर्कर से दीपमाला राय (परियोजना प्रबंधक) मनोज कुमार (काउंसलर), ललित संतोषी, नरेन्द्र भी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट