दुर्ग

गंज मंडी प्रांगण में कवि सम्मेलन
14-Oct-2024 3:09 PM
गंज मंडी प्रांगण में कवि सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि व गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति के 57वें स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर, कवियों की सजीव प्रस्तुतियों और शब्दों के जादू का आनंद लिया। देश के कवियों ने एक से बढक़र एक काव्य रचनाओं के माध्यम से ऊर्जावान श्रोताओं को लीन करने को मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ साहित्यिक रचनाओं की गूंज ने आयोजन को विशेष बना दिया। श्रद्धालुओं और साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। शशिकांत यादव संचालक सबरस उत्तर प्रदेश, दिनेश वावरा हास्य व्यंग मुंबई  जानी बैरागी, हास्य मध्यप्रदेश, अनिल अग्रवंशी, हास्य मनु वैशाली, श्रृंगार रस दिल्ली, स्वयंश्रीवास गीतकार मध्यप्रदेश,  इन कवियों ने गंजपारा मंडी प्रांगण में समा बांधा।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वार्ड के पार्षद एमआईसी मेंबर ऋषभ जैन, पिंटू भाई, रवि पीडियार, विकेश मिश्रा मनोज शर्मा, संजय रूंगटा, संतोष रूंगटा एवं आयोजक समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट