दुर्ग

जान से मारने की धमकी
13-Oct-2024 3:42 PM
जान से मारने की धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अक्टूबर। राम जानकी मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान ग्राउंड को लेवल में बनाने की बात कहने से दो महिला आरोपियों ने पीडि़ता के साथ गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने धारा 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

 पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 16 शिव मंदिर के सामने कर्मचारी नगर निवासी सविता वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता हंै। वार्ड नंबर 16 में राम जानकी मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य बराबर लेवल का नहीं हो रहा था जिसे देखकर प्रार्थिया ने कार्यस्थल पर उपस्थित मोहल्ले की जसबीर कौर और सुरिंदर कौर से कहा कि ग्राउंड को लेवल करके बनाओ। यह सुनकर दोनों ने कहा कि हम अपने ढंग से काम करेंगे, यह कहकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


अन्य पोस्ट