दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 अक्टूबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मंडल अंतर्गत ग्राम रसमड़ा, दमोदा, नगपुरा, अंजोरा (ख) दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर विभिन्न स्थानों पर विराजमान मां जगत जननी जगदंबा की भव्य पूजा-अर्चना में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। भक्तों ने संपूर्ण श्रद्धा और भावनाओं के साथ मां के चरणों में फूलों की माला अर्पित कर दीप जलाए, जिससे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत माहौल बना। इस उत्सव ने सभी को एकता और सामूहिकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नंदू निर्मलकर, चमन लाल, देव प्रसाद साहू, सरपंच संगीता माखन साहू, जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू, जनपद पंचायत सभापति हरेंद्र धृतलहरे, संतोष देशमुख, यशवंत देशमुख, तोमन साहू, देवी प्रसाद साहू, तोमेश यादव, गोपी साहू, गोलू साहू, राहुल देशमुख, हरषु देशमुख, वीरेंद्र साहू, आशा साहू, तुषार साहू, माधवेश साहू, वासु देशमुख, देवनारायण, यमन निषाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।