दुर्ग

मोबाइल वापस मांगने पर गाली गलौज, मारपीट
13-Oct-2024 3:40 PM
मोबाइल वापस मांगने पर गाली गलौज, मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अक्टूबर। आरोपी द्वारा प्रार्थी का मोबाइल रखने के बाद जब प्रार्थी ने अपना मोबाइल मांगा तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर किसी वस्तु से वार कर दिया। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी तुषार बेसरा धमधा नाका वार्ड 22 का रहने वाला है और वह मजदूरी का काम करता है। 10 अक्टूबर की सुबह 8.30 बजे वह गैस दुकान के पास बैठा हुआ था। उसी समय मोहल्ले का आरोपी दुरजे आया और प्रार्थी का मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया। जब प्रार्थी ने अपना मोबाइल वापस मांगा तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और किसी वस्तु से वार कर दिया, इससे प्रार्थी के हाथ, बांह में चोटे आई।


अन्य पोस्ट