दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 अक्टूबर। इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर पीडि़ता को बहला फुसला कर उसकी अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपी संदीप अदावत (21) निवासी ग्राम मानपुर आर थाना परसोला जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि आरोपी ने बहला फुसलाकर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पीडि़ता का अश्लील वीडियो बना लिया और उस अश्लील वीडियो को व्हाट्सएप के माध्यम से पीडि़ता के परिजनों को भेज दिया था। इस पर पीडि़ता ने 3 जुलाई को आरोपी के विरुद्ध चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 509 ख, 354 सी, आईटी एक्ट की धारा 67 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिए थे।
इस पर नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुलगांव पुष्पेंद्र भट्ट द्वारा टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी के लिए राजस्थान भेजी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिला किया गया।