दुर्ग

राज्य सब जूनियर फिडे रेटेड शतरंज में कोरबा के प्रभमन व रायपुर की तनिषा बनी विजेता
21-Jul-2025 3:39 PM
राज्य सब जूनियर फिडे रेटेड शतरंज में कोरबा  के प्रभमन व रायपुर की तनिषा बनी विजेता

बालक वर्ग में, प्रभमन,आलोक, ईशान, भव्यम एवं बालिका वर्ग में तनिषा,परिधि, अंशिका व प्रतिष्ठा  राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 जुलाई। आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन तथा अग्रसेन जन कल्याण समिति एवं अग्रसेन महिला समिति भिलाई के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा 17 से 20 जुलाई तक सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर/ अंडर 15 बालक एवं बालिका वर्ग/ फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप 2025 के बालक वर्ग में कोरबा के प्रभमन सिंग ने 9 में से 8 अंक प्राप्त कर तथा बालिका वर्ग में रायपुर की तनिषा ड्रोलिया ने 6.5 अंक प्राप्त कर राज्य चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन एवं देखरेख में संपूर्ण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के  अध्यक्ष समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा  थे। विशेष अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी विक्रम अवॉर्डी सुश्री किरण अग्रवाल, समाजसेविका निर्मला राठी, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत मंचासिन थे।  जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के कुल 213 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिसमें बालक वर्ग में 159 एवं बालिका वर्ग में 53  खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में कुल 50 रेटेड खिलाड़ी शामिल थे।

मुख्य अतिथि बंशी अग्रवाल ने भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए विजय एवं चयनित खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा कहा कि खेल में हार जीत तो होते रहती है और खिलाडिय़ों को हार से निराश न होकर आगे अपने खेल में सुधार लाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा राज्य भर से आए खिलाडिय़ों को एवं आयोजन समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। निर्मला राठी एवं सुश्री किरण अग्रवाल ने भी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व लगन के चलते किसी भी मुकाम व ऊंचाई को हासिल किया जा सकता हैं।

अंडर 15 के बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रभमन सिंग / कोरबा / को विजेता ट्रॉफी एवं 6 हजार रुपए नगद, द्वितीय आलोक कनौजे/ रायपुर/ 5 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी,तृतीय ईशान सैनी/ दुर्ग / 4 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी, चतुर्थ स्थान भव्यम झावर/ रायपुर/ 3 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तनिषा ड्रोलिया / रायपुर/ 6 हजार रुपए नगद एवं विजेता ट्रॉफी, द्वितीय  परिधि लिलहरे / दुर्ग / 5 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी, तृतीय अंशिका मिंज  / रायपुर/ 4 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी, चतुर्थ स्थान प्रतिष्ठा अहिरवार  / रायपुर/ 3 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। ये सभी चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

   

बालक वर्ग में पांचवें स्थान पर अद्वैत पांडे/रायपुर/ 2 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो ,छठवां विवान रॉय, रायपुर, 1 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो, बालिका वर्ग में पांचवां स्थान इशिका मडक़े दुर्ग , 2 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो, छठवां स्थान अद्विका पांडे /रायपुर / 1 हजार रुपए नगद एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। केटेगरी पुरस्कार में अंडर 7 बालक वर्ग में प्रथम पारस यादव द्वितीय रिसान वर्मा बालिका वर्ग में सांभवी सिंह,आमंदी साईं अंडर 9  बालक वर्ग में आकांक्षित साहू, तारिणी मोक्ष,बालिका वर्ग में स्वरा  बोखारडे, अनीका रेड्डी अंडर 11 बालक वर्ग में वी विराट अय्यर, अक्ष मिंज, बालिका वर्ग में सावी गौरी,रिदिमा त्रिपाठी अंडर 13 बालक वर्ग में सजल चंद्राकर,देवांश जैन,  बालिका वर्ग में सुकृति शर्मा,अदिति आदित्य एवं बेस्ट अनरेटेड प्लेयर अमृतेश उपाध्याय बेस्ट बस्तर प्लेयर मयंक श्रीवास्तव तथा बेस्ट सरगुजा खिलाड़ी अमन सिंह को मोमेंटो प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट