दुर्ग

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
20-Jul-2025 7:00 PM
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 20 जुलाई। एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा 250 एलपीडी सोलर संचालित वाटर सिस्टम के लोकार्पण का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीएमवाई चरौदा में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का स्वागत शाल और श्रीफल भेंटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण किया गया।

मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल, ने बच्चों को मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए उन्हें स्कूल ड्रेस और पुस्तकें भेंट कीं। उन्होंने कहा,जब बच्चा शाला में प्रवेश करता है, तो हम उनका स्वागत मिठाई से करते हैं ताकि शिक्षा का पहला दिन हमेशा मीठी यादों के साथ शुरू हो।

सांसद  बघेल ने नरोत्तम साहू जी के 38 वर्षों की शिक्षा सेवा को नमन करते हुए उनका सार्वजनिक सम्मान भी किया। उन्होंने अपने बचपन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि, जब हम पढ़ते थे, तब मिट्टी की स्कूल होती थी। उस पुराने स्कूल में दस गाँवों के बच्चे शिक्षा लेने आते थे। आज यह सब देखकर मन भावुक हो गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक अहिवारा ने की। विशेष अतिथियों में निर्मल कोसरे, महापौर, न.पा.नि. भिलाई चरौदा; शशिकांत बघेल, पूर्व अध्यक्ष न.पा.नि. चरौदा; खिलावन साहू, संजय बघेल, गौरीशंकर, मंडल अध्यक्ष; सोहन लाल साहू एवं रोमनाथ वर्मा, दोनों भूतपूर्व सैनिक; तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष सीता साहू एवं प्रेमलाल साहू उपस्थित रहे।

 सी एस आर मद से संचालित 250 एलपीडी सोलर वाटर सिस्टम का लोकार्पण भी किया गया। इसके माध्यम से विद्यालय को स्वच्छ जल की सतत सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम में विधायक निधि से 19 लाख की स्वीकृति की घोषणा भी की गई।

कार्यक्रम में  मंजु शुक्ला, संतोष कुमार नेताम, महेश राम साहू, फरीद बाक्स, मोनिका राय, गीता वर्मा, शिल्पा देवांगन,  विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


अन्य पोस्ट