दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 20 जुलाई। नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 03 से रोजाना उठाए जाने वाला कचरा को कचरा पृथक्करण केंद्र में न ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के पीछे नहर किनारे फेंका जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 9 और 10 के नलियों से निकलने वाली कचरा को आंगनबाड़ी व गार्डन के बीच फेंका जा रहा है। जिससे इन वार्डवासियों व यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड क्रमांक 3 में फेके जाने वाले कचरा को कभी-कभी आग भी लगा दिया जाता है। जिसे भी जिसे निकालने वाली विषैली गैस से आसपास के ग्रामीण व परिवहन को प्रभावित कर रहा है। अभी बारिश के मौसम में खुले में कचरा फेंकने से अनेक बीमारियों का कारण भी बन सकता है
इस संबंध में विनोद कुमार सफाई सुपरवाइजर नगर पंचायत उतई का कहना है कि रोजाना कचरा इक_ा कर कचरा पृथक्करण केंद्र केंद्र ले जाते हैं, वार्ड क्रमांक 3 में किसके द्वारा कचरा फेंका जा रहा है उसे मैं कल देखता हूं। राजेन्द्र नायक मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत उतई का कहना है -मेरी जानकारी में नहीं है। पता लगाकर उचित कार्रवाई करता हूं ।
इस संबंध में सरस्वती साहू अध्यक्ष नगर पंचायत उतई का कहना है कि ट्रैक्टर नहीं होने के कारण नालियों से निकलने वाली कचरा को अभी एक जगह रखा गया है ।जिसे नगर पंचायत द्वारा तुरंत उठा लिया जाएगा परंतु वार्ड क्रमांक 3 में फेके जाने वाले कचरा कि मुझे जानकारी नहीं है। कल मैं उसे दिखवाकर संबंधितों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करूंगा।
द्वारिका साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 09 व नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत उतई का कहना है कि कागजों पर इनाम लेकर झूठी वह वाई लूट रही है नगर पंचायत उतई जमीनी हकीकत कुछ और है जगह-जगह पर गंदगी फैली हुई है।