दुर्ग

5000 भक्तों ने माता की चुनरी को शीतला मंदिर में किया अर्पण गाजे बाजे के साथ निकली चुनरी यात्रा
09-Oct-2024 3:09 PM
5000 भक्तों ने माता की चुनरी को शीतला मंदिर में किया अर्पण गाजे बाजे के साथ निकली चुनरी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 अक्टूबर। युवा छत्तीसगढ़ी भक्ति मंच अहिवारा द्वारा भव्य चुनरी यात्रा आठवां वर्ष शनिवार को शाम 5 बजे वार्ड 12, नंदिनी नगर भगवती शिवराम मंदिर में समिति के संरक्षक दाऊ संतोष ताम्रकार, हृदेश चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष दाऊ आनंद ताम्रकार, अध्यक्ष राहुल चंदेल, आदित्य ताम्रकार, रौनक ताम्रकार, साहिल खांन द्वारा मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना पं. योगेश पांडे द्वारा करवा कर भव्य चुनरी यात्रा प्रारंभ किया गया। यात्रा की अगवानी अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक राजमहंत सांवला राम डाहरे, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, मंडल अध्यक्ष लिमन साहू, जेवरासिरसा अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, महामंत्री संजय पाण्डेय, अनुज साहू एंव अिितथयों द्वारा किया गया।

भक्तों द्वारा माता दुर्गा की जयकारा लगते हुए चुनरी यात्रा प्रारंभ किया गया, 21 मीटर लम्बी चुनरी को भक्तो ने पकड़ कर यात्रा को आगे बढ़ाया। जहा नंदिनी टाउनशीप मार्केट में वाराणसी उ.प्र. के अघोरी द्वारा चिता-मसान पूजा, मसान की महाकाली की पूजा किया गया। अहिवारा पहुंचते ही भक्तों की भीड़ और उमड पड़ी।

मां दुर्गा के अलग-अलग अवतार में विशेष दुर्गा मईया के 21 स्वरूप भिलाई सुमन डांस ग्रुप के टीम द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दिया, जिसमें खप्पर नृत्य, नीम-दौना, जवारा नृत्य, मां दुर्गा तांडव और अन्य प्रस्तुति किया गया। युवा जागृति दुर्गाउत्सव समिति द्वारा चुनरी लेकर चलते हुए माता बहनों का आरती उतार कर स्वागत् किया गया। सभी भक्तों ने गौरी कृपा ग्रुप धुमाल के साथ नृत्य किये सभी भक्ति में डुब गए कई भक्तों के ऊपर देवता सवार हो चुका था जिसे पूजा अर्चना करा कर शांत कराया गया। भक्तों ने पुरे यात्रा का काफी आनंद उठाया और खूब प्रशंसा की यह चुनरी यात्रा 21 मीटर का रहा लोग बरबस देखते रहे और चुनरी का प्रणाम कर आशीर्वाद लेते रहे बहुत ही रोमांचक एवं काफी उत्साह एवं भीड़ रहा नगरवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक दाऊ आनंद ताम्रकार, राहुल चंदेल, आदित्य ताम्रकार, साहिल खांन, रौनक ताम्रकार, सौम्या मिर्चे, सोहिल खान, करण साहू, प्रीतम यादब, ऋषि मुदलियार, राजू यादव, महावीर, राहुल साहू, साहिल साहू, गीतेश देवांगन, देव मानिकपुरी, शीतल राजपूत, डिगेश वर्मा, दिनेश साहू, शुभम साहू, आशीष कोसरे, अमन शर्मा, राहुल निर्मलकर, राहुल बंजारे, रामजी निर्मलकर, शिवशंकर कश्यप, जितेन्द्र यादव, योगेश साहू, उज्जवल साहू, दिनेश साहू एंव पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें।

उक्त चुनरी को संरक्षक संतोष ताम्रकार, हृदेश चंदेल, ममता जंघेल, रंजना पाण्डेय, ममता साहू, सिवानी मुदलियार, श्यामा यादव द्वारा शीतला मंदिर में चुनरी अर्पण कर समापन किया गया। तत्पश्चात युवा छत्तीसगढ़ी भक्ति मंच द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 गांवों के लोगों द्वारा यह चुनरी यात्रा को सफल बनाया साथ में दोपहर एवं रात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन समिति द्वारा किया गया था।  पूरे मार्ग में आवाजाही नहीं हुई बाधित चुनरी यात्रा के दौरान टाऊनशिप से अहिवारा सडक़ पर से आवजाही चलती रही। नंदिनी थाना थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में व्यवस्था बनाकर रखी गई थी। राहगीरों ने भी इसके लिए अपना सहयोग दिया।


अन्य पोस्ट