दुर्ग

मद्य निषेध सप्ताह जन जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम
08-Oct-2024 4:27 PM
मद्य निषेध सप्ताह जन जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 8 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती  पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जन समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के उद्देश्य से शासन के आदेशानुसार विगत 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी में किया गया।

इस आयोजन में अबतक नशामुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत छात्रों एवं पालकों में जनजागरूकता, पर केन्द्रित कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा नशामुक्ति की शपथ ली गई साथ ही नशामुक्ति संकल्प का वाचन किया गया जिसमें पालिका अंतर्गत सांसद प्रतिनिधि सुजीत यादव एवं सदस्य रामकुमार सोनी, अवधेश शुक्ला, प्राचार्या लता रघु कुमार तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। शाला परिसर में नशा मुक्ति स्लोगन का दीवारों पर लेखन किया गया इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों राहुल यादव, अजय पटेल, राजीव साहू एवं अन्य विद्यार्थियों ने भूमिका निभाई।

निबंध प्रतियोगिता में क्षमा दुबे प्रथम, प्रीती देवांगन द्वितीय एवं गीतिका निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्कूल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता में एकता सोना ने प्रथम एवं गूंजा डहरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में देवकी सिन्हा प्रथम और सुमन पटेल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नशा मुक्ति थीम पर स्कूल के प्रवेश द्वार पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया।

प्रश्न-उत्तर मॉडल प्रतियोगिता, कविता , वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित किये गए। विशेष रूप से नशा मुक्ति जागरूकता संदेश हेतु नगर में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नशा पीडि़त व्यक्तियों से प्रत्यक्ष संवाद कर दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। समापन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान संस्था की प्राचार्या लता रघुकुमार, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामाधार शर्मा, जनप्रतिनिधि सुजीत यादव सांसद प्रतिनिधि, रामकुमार सोनी सदस्य एवं अवधेश शुक्ला सदस्य के हाथों से किया गया।


अन्य पोस्ट