दुर्ग

युवक की हत्या, जांच
08-Oct-2024 4:11 PM
युवक की हत्या, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 अक्टूबर। सोमवार की देर रात को चंडी मंदिर के पास मठपारा में एक युवक को घेर कर कुछ आरोपियों ने पत्थर ईटा पत्थर से वार किया और उसे गंभीर रूप से घायल किया।

 घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक राजीव नगर गया नगर निवासी दादू देशमाने की पूर्व से कुछ लोगों से दुश्मनी चल रही थी। मौका पाकर आरोपियों ने युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस संदेहियों को पकडक़र पूछताछ में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट