दुर्ग

आयुष्मान कार्ड के लिए लगेगा शिविर, सौ फीसदी का लक्ष्य
08-Oct-2024 3:49 PM
आयुष्मान कार्ड के लिए लगेगा शिविर, सौ फीसदी का लक्ष्य

भिलाई नगर, 8 अक्टूबर। निगम भिलाई क्षेत्र में नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। इस इस शिविर के माध्यम से वार्ड में बचे हुए नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। वार्ड में बचे हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए निगम आयुक्त हितेश पिस्दा ने आयुष्मान कार्ड के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए ड्यूटी लगाई है। जो इस प्रकार है सभी जोन आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया है उनका दायित्व है शिविर के लिए बैठक व्यवस्था बनवाना प्रतिदिन शिविर की मॉनिटरिंग करना। स्वास्थ्य अधिकारी वार्डों शिविर से पहले मुनादी व प्रचार प्रसार करवाएंगे। मिशन मैनेजर तालमेल के साथ कार्य करवाएंगे प्रत्येक दिन 5 बजे पंजीयन की जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

शिविर में बनाए गए कार्ड की जानकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनुपस्थिति की जानकारी देंगे। शिविर अधिकारी प्रतिदिन आए हुए लोगों का नाम रजिस्टर में दर्ज करवाएंगे। शिविर कर्मचारी शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने आने वाले का नाम मोबाइल नंबर अलग से दर्ज करेंगे। सामुदायिक संगठन अपने संगठिकाओं को निर्देशित करते हुए अपने क्षेत्र में समुचित योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। कंप्यूटर ऑपरेटर आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन एंट्री करेंगे।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यह शासन की बहुत ही महत्वाकांयोजना है। इसके माध्यम से सामान्य परिवार के लोग प्रतिवर्ष 50000 तक एवं बीपीएल कार्ड धारी 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं। अभी केंद्र सरकार ने 70 साल के ऊपर के सभी वर्ग के लोगों के लिए 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवाने की सुविधा दे दी। शहर के सभी बड़े महत्वपूर्ण अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विधायक सेन ने बताया कलेक्टर, कमिश्नर, कर्मचारी, मजदूर, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उद्योगपति, हम सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। कब किसको क्या जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता । इसलिए अपने व अपने परिवार के सुरक्षा लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति नियमानुसार अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इस बार नगर निगम भिलाई ने पूरे 100 फीसदी आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है सबके सहयोग से ही संभव होगा।


अन्य पोस्ट