दुर्ग

अज्ञात का शव मिला, जांच
08-Oct-2024 2:28 PM
अज्ञात का शव मिला, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 अक्टूबर। रेलवे स्टेशन के सामने इंदौर होटल के पास डिवाइडर के ऊपर सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। जीआरपी चौकी पुलिस शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया है और मृतक के परिजनों की पतासाजी कर रही है।

जीआरपी चौकी के विजय पैकरा ने बताया कि सुबह पार्सल ऑफिस वाले रास्ते पर डिवाइडर के ऊपर लगभग 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक के दाहिने हाथ में ओम एवं महादेव लिखा हुआ टैटू बना हुआ है तथा कलाई में अनिल बी आर का टैटू बना है। जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। जीआरपी के एएसआई रमेश मिंज ने बताया कि मृतक के जेब में बैतूल से रायपुर तक का रेलवे टिकट मिला है। वहीं उसके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।


अन्य पोस्ट