दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अक्टूबर। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के विज्ञान संकाय द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम, अंजीर, आंवला आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा उन पौधों के संरक्षण और देखरेख हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षारोपण के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराना था।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. स्वाति पाण्डेय ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर युक्ति नोन्हारे ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि कारखाना, बांध और सडक़ निर्माण, निकल रहे हैं वनस्पतियों के प्राण। मृदा अपरदन और जल प्रदूषण, वनस्पति नहीं लगाने का यही है नुकसान। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा कुरूप, डॉ. आकांक्षा जैन, डॉ. श्वेता, स्वीटी तिवारी, प्रियंका साहू सहित विद्यार्थियों ने सहभागिता की।