दुर्ग

बीकेसीए ने मनाया रजत जयंती और ओणम उत्सव
08-Oct-2024 2:26 PM
बीकेसीए ने मनाया रजत जयंती और ओणम उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 अक्टूबर। बोरसी केरला कल्चरल एसोसिएशन (बीकेसीए) ने 5 और 6 अक्टूबर को अपनी रजत जयंती और ओणम उत्सव धूमधाम से मनाया, जो बोरसी क्षेत्र में मलयाली समुदाय के लिए एक यादगार अवसर रहा।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में केरल की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की रंगारंग झलक पेश की गई। 5 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरुआत रंगीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें बच्चों और एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पारंपरिक नृत्य, संगीत और अन्य कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर 80 वर्ष से ऊपर के पूर्व कार्यकारी सदस्यों का सम्मान किया गया। साथ ही 2010-2011 की कार्यकारी समिति का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने बीकेसीए के स्थायी कार्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद बीकेसीए के अध्यक्ष जोसेफ चाको ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर के मुख्य अतिथि रेव. फ्रादर साजी जॉर्ज, बीकेसीए के संस्थापक और पहले अध्यक्ष, केरल से विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। लगभग 400 सदस्य इस सांस्कृतिक शाम में शामिल हुए, जिसके अंत में एसोसिएशन की रजत जयंती स्मारिका का विमोचन किया गया।

 6 अक्टूबर को बीकेसीए ने ओणम के अवसर पर पारंपरिक केरल भोज, ओणसंध्या ( भोज) का आयोजन किया। यह भोज केले के पत्तों पर पारंपरिक शैली में परोसा गया, जिसमें अवियल, इंजी करी, मांगा करी, पचड़ी, तोरन, अडाप्रदामन, खीर, मोरु करी, पप्पडम और अन्य स्वादिष्ट केरल व्यंजनों का आनंद लिया गया।

 ओणसंध्या में दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने भी शिरकत की, जिन्होंने ओणम के अवसर पर मलयाली समुदाय को अपनी शुभकामनाएं दीं। उनका स्वागत जोसेफ चाको और बीकेसीए की कार्यकारिणी समिति ने किया। भोज में लगभग 700 सदस्य शामिल हुए और पारंपरिक केरल व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जोसफ चाको अध्यक्ष, मुकुंदन नायर महासचिव, विनोद नायर कोषाध्यक्ष, के.जी. मुरलीधरन सचिव, सजी ईप्पन उपाध्यक्ष और अन्य समिति सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को जाता है।


अन्य पोस्ट