दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 सितंबर। भिलाई-चरौदा निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से लोगों को सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिससे जहां एक ओर जन मानस में इस भावना का प्रचार-प्रसार होता है कि हमे अपने क्षेत्र को कॉलोनी को और अपने नगर को सुंदर स्वच्छ बनाये रखना है। वही इससे संक्रामक रोगों के पनपने की परिस्थितियों को भी टालने में सहायता मिलती है। क्योंकि गंदगी से ही सारी बीमारियों की शुरूआत होती है, इसलिए स्वच्छता का कोई विकल्प नही है।
इसी उद्देश्य के साथ भिलाई-03 और चरौदा में अलग-अलग स्थानों पर गणेश पंडालों में आये हुए लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने का काम निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है।
हम अपने शहर को साफ रखेगे, कभी भी कही भी कचरा सडक़ पर या खुले में नहीं फेकेंगे और ऐसा करने वालों को भी गंदगी फैलाने से रोकेंगें। इस भावना को जन जन तक पहुंचाने लोगों की सहभागिता के साथ शपथ करायी जा रही है।