दुर्ग

गणेश पूजा महोत्सव में जुटे सहयोगी
10-Sep-2024 3:34 PM
गणेश पूजा महोत्सव में जुटे सहयोगी

दुर्ग, 10 सितंबर। सहजयोग की प्रणेता माताजी निर्मलादेवी सहजयोग परिवार दुर्ग-भिलाई द्वारा गणेश उत्सव पर भिलाई सेक्टर 6 स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित दो दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव में प्रदेशभर से सहजयोगी बड़ी संख्या में जुटे। महोत्सव में धार्मिक कार्यक्रम, माता निर्मलादेवी की चरण पादुका पालकी यात्रा के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं ध्यान शिविर में सहजयोग के मानसिक व शारीरिक फायदों से भी सहजयोगियों व श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया। पूरे महोत्सव का सहजयोगियों ने भरपूर आनंद उठाया। दो दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव की शुरुआत प्रथम दिन हवन पूजन के साथ हुई। तत्पश्चात सहजयोग पर देवी स्तुति, प्रार्थना और ध्यान के माध्यम से सामूहिक चेतना की अनुभूति कार्यक्रम संपन्न हुए। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में सहजयोगी भजन कीर्तन की धुन में मंत्रमुग्ध रहे। इस दौरान बच्चों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मनमोह लिया। महोत्सव के दूसरे दिन माता निर्मलादेवी की चरण पादुका की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह स्वागत कर दर्शन लाभ प्राप्त किया गया। समापन पर गणेश जी की सामूहिक पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए आव्हान किया गया। महोत्सव में परमपूज्य माताजी निर्मला देवी सहजयोग परिवार के प्रदेश समन्वयक जयंत हलधर, दुर्ग-भिलाई समन्वयक उषा सुधीर अग्रवाल के अलावा अन्य जिलों के समन्वयक और प्रदेशभर से सहजयोगी बड़ी संख्या में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट