दुर्ग

अलग-अलग जगह से बाइक चोरी
27-Jul-2025 8:43 PM
अलग-अलग जगह से बाइक चोरी

दुर्ग, 27 जुलाई। शहर में मोटरसाइकिल चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दो अलग-अलग जगह पर खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

mn कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विकास शुक्ला 25 जुलाई को अपनी मोटरसाइकिल सीजी 07 ए जेड 0940 से अपनी पत्नी नेहा शुक्ला का इलाज कराने शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग आया हुआ था। उसने अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को शासकीय जिला अस्पताल के बाजू स्थित महावीर जलपान गृह के सामने सुबह 11 बजे लॉक करके खड़ी कर दिया था। इसके बाद वह इलाज करने के लिए अस्पताल के भीतर चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है।
इसी तरह मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अमित सिंह राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ट्रेडिंग का काम करता है। 21 जुलाई की रात 8.30 बजे उसने अपनी वाहन मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन प्रो सीजी 25- 3350 से धमधा नाका बोगदा पुलिया के पास अपनी गाड़ी को खड़ी कर पैदल शराब दुकान गया हुआ था। थोड़ी देर बाद वह वापस आया तो देखा जिस जगह पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी वहां से मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत 10 हजार रुपए आंकी गई है।


अन्य पोस्ट