दुर्ग

मेयर ने आयुक्त के साथ आजाद वार्ड का दौरा किया
27-Jul-2025 10:51 PM
मेयर ने आयुक्त के साथ  आजाद वार्ड का दौरा किया

सफाई और जल निकासी पर सख्त निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 जुलाई। सावन माह की रिमझिम फुहारों के बीच नगर निगम दुर्ग की महापौर अलका बाघमार वार्ड क्रमांक 37 आज़ाद वार्ड के दौरे पर पहुंचीं। महापौर ने आयुक्त सुमित अग्रवाल, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य शिव नायक सहित निगम अधिकारियों की टीम के साथ बारिश के मौसम में सफाई कार्यों और नालियों की स्थिति का निरीक्षण किया।

मेयर ने गली नंबर 1 और 2 समेत वार्ड के कई हिस्सों का भ्रमण किया। दौरे के दौरान उन्होंने जमीन पर उतरकर नालियों की सफाई, जलजमाव की स्थिति और जल निकासी की व्यवस्था को देखा और सम्बंधित अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली।

निरीक्षण में कुछ नागरिकों द्वारा नालियों को ढककर अतिक्रमण किया गया है, जिससे गंदा पानी घरों के सामने ठहर रहा है और सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर महापौर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी अतिक्रमणों पर नोटिस जारी करें और उन्हें तत्काल हटवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण शहर की जल निकासी व्यवस्था में रुकावट पैदा करता है, जिससे बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है।

महापौर बाघमार ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि वार्ड के अंतिम छोर पर स्थित नालों और नालियों की सफाई कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराई जाए। उन्होंने कहा कि जल निकासी के रास्ते बाधित न हों, इसके लिए नालियों की नियमित रूप से सफाई और मरम्मत आवश्यक है। बारिश के पानी का बहाव अवरुद्ध न हो, इसकी विशेष निगरानी की जानी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, हरिशंकर साहू, विनोद मांझी, मनोहर शिंदे, गौतम साहू सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। आजाद वार्ड क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट