दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जुलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर के कमला दीदी सभागार में माउंट आबू से पधारे अंतरराष्ट्रीय माईंड ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. शक्तिराज के सानिध्य में श्रेष्ठ मन-श्रेष्ठ भविष्य विषय पर व्याख्यान व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है आपने विश्व के अनेक देशों में जाकर भारत के आध्यात्मिकता की खुशबू फैलाकर लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया है। आपने क्रिकेट टीम प्लेयर्स, बॉलीवुड के सितारे,टीवी कलाकारों,अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रीयों मल्टीनेशनल कंपनियों, इंडियन आर्मी,बीएसएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया व अनेक नामचीन हस्तियों व संस्थानों में माइंड पावर टेक्नीक का प्रशिक्षण दिया है।
इस आयोजन में अतिथि के रूप में संजय तिवारी कुलपति, त्रिलोक बंसल ,मनीष पारख एवं बी.के. रीटा दीदी उपस्थित थे । सभी अतिथियों का ब्रह्माकुमारी दीदियों द्वारा तिलक व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया व कुमारी युक्ति,चंद्राणी, मौसमी,लीना व जागृति द्वारा मनभावन स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया फिर सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।
श्रेष्ठ मन व श्रेष्ठ भविष्य के वक्ता के रूप में डॉ. शक्तिराज भाई ने कहा कि जैसे हम बॉल फेंकेंगे वही बॉल हमारे पास वापस आएगी हम व्हाईट बॉल फेकेंगे तो व्हाईट और ब्लैक बॉल फेकेंगे तो ब्लैक वापस आयेगी।
जब मुझे पता है कि जो एनर्जी मैं भेजूंगा वही एनर्जी वापस आएगी तो मुझे क्या भेजना है? रिमोट कंट्रोल किसके पास है?बताइए रिमोट कंट्रोल किसके पास है मेरे पास है ना खुशी, प्यार, शांति, सुख के संकल्प भेजना है तो हमारा जीवन सुख-शांति - खुशी से संपन्न होगा। ब्रह्माकुमारी संस्थान ने पहल की है आपके जीवन में खुशियां लानी है आपको खुशनुमा बनाना है आपके जीवन में सुख समृद्धि लाना है संसार को सुख-शांतिमय बनाना है ।
भूतकाल सपना है,भविष्य काल कल्पना है,केवल वर्तमान ही अपना है ना यहां पर फोकस रखना है । वर्तमान में अपने कर्म को श्रेष्ठ बनाएंगे तो भविष्य हमारा श्रेष्ठ ही बनेगा यह निराकार परमपिता परमात्मा शिव की गारंटी है। आपने भिन्न-भिन्न विधियों द्वारा तनाव को गुड बाय करने और जीवन में खुश रहने की अनुपम विधियां सिखाई जिससे सभा में बैठे सभी लोग प्रफुल्लित और खुशनुमा हो गए।
संजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपकी उपस्थिति से हमको लगता है कि आपका असर होगा 2019 में भारत में 39000 युवाओं ने आत्महत्या की थी तो हमको लगा कि मेंटल डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जो अद्भुत कार्य ब्रह्मकुमारी कर रहे हैं यह बहुत आवश्यक है।
हम शक्तिराज भाई और ब्रह्माकुमारी दीदीयों का आभार व्यक्त करते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य, आध्यात्मिक उन्नयन,और व्यक्तित्व विकास के लिए यह ज्वाला जो प्रज्वलित आज की जा रही है इसके दुरगामी सुखद प्रभाव होंगे और आज हम सब मिलकर इस सत्र को न केवल सुने बल्कि इसको जीवन में अनुभव करें और इसको जीवन में आत्मसात करें जिससे आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी। विजय बंसल, मनीष पारख ने भी अपनी-अपनी शुभकामनायें दी।