दुर्ग

कोलकाता के कलाकार जीवंत झांकी प्रस्तुत कर रहे
10-Sep-2024 3:33 PM
कोलकाता के कलाकार जीवंत  झांकी प्रस्तुत कर रहे

दुर्ग, 10 सितंबर। बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा के स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित संगीतमय बाबा रामदेव की कथा में प्रतिदिन भक्तों का मेला देखने को मिल रहा है। बाबा रामदेव की संध्या आरती में कन्याकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति शिवाज्ञरुप सूर्यविहार कॉलोनी भिलाई के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कथा में प्रसिद्ध कथावाचक श्याम देव शास्त्री वृंदावन वाले ने बताया कि बाबा पीरों के पीर रामापीर, बाबाओं के बाबा रामदेव बाबा को सभी भक्त बाबारी कहते हैं। जहां भारत ने परमाणु विस्फोट किया था, वे वहां के शासक थे। कथा में प्रतिदिन कोलकाता से आये हुए प्रसिद्ध जीवंत झांकी के कलाकारों द्वारा आकर्षित झांकी के माध्यम से सभी प्रसंगों का वर्णन किया जाता है। कथा एवं आयोजन में राधेश्याम राठी, प्रवीण भूतड़ा, सुरेश गुप्ता, बिरदीचंद सोनी, राजू फुफलिया, लक्की अग्रवाल, मनोज टावरी, सुरेश गुप्ता, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश टावरी, कमल राजपुरोहित, गोविंद गुप्ता, राधेश्याम चांडक, विजय, हरीश, दिनेश, नरेन्द्र गुप्ता, गुड्डू कश्यप, रमेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रकाश गोलछा, महेंद्र दुग्गड़, अजय जैन, संदीप लोहानी, पुरुषोत्तम टावरी, मुकेश देवांगन एवं सैकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट