दुर्ग

पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2024 3:42 PM
पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 21 जुलाई। फरसा लहराकर डराने धमकाने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार फरसा जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी मनोज बत्रा निवासी पोलसाय पारा लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी आकाश उर्फ चंदू मेश्राम निवासी लोहार दुकान के पास गंजपारा दुर्ग ने उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगा। जब प्रार्थी ने पैसा देने से मना किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार फरसा लहरा कर डराया धमकाया था।


अन्य पोस्ट