दुर्ग
हर्षोल्लास के साथ ज्योत जवारा का विसर्जन
20-Apr-2024 7:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 20 अप्रैल। निकटवर्ती ग्राम उरला में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ शीतला मंदिर के साथ साथ घरों मे भी जोत जवारा स्थापना किया गया था जिसमें चार घरों का जोत जवारा बुधवार दोपहर को एक साथ गाँव के अखाड़ा भवन महावीर चौक मे ढोल मांदर और झांझ मंजिरे एवं सेवा जस गीतों के साथ गांव का भ्रमण किया गया, जिसमें माता के सेवक माता के भजनो के माध्यम से माता का गुण गान कर रहे थे। लोग झूमते-झूमते गांव के तालाब तक पहुचे ग्राम बैगा द्वारा धूप होम के साथ पूजा-अर्चना कर विराजमान देवी को शांत कराया गया व दूसरे दिन तीन घरों का जोत जवारा का विसर्जन किया गया इस प्रकार पूरे ग्राम में 11दिनों तक भक्ति मय माहौल रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे