दुर्ग

प्रधान आरक्षक ने मांगे रुपये, निलंबित
17-Apr-2024 1:02 PM
 प्रधान आरक्षक ने मांगे रुपये, निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 17 अप्रैल।
आईपीएल सट्टा मामले में एक विवेचक हवलदार हरीश चौधरी पर आरोपी को बचाने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत एसपी जितेंद्र शुक्ला से हुई है, जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी ने हवलदार चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। 

बताया जाता है कि शनिवार को क्राइम टीम ने दुर्ग के पद्मनाभपुर क्षेत्र से दो आरोपी मृत्युंजय चंद्राकर, चिरंजीवी भाटी और रायपुर के फार्म हाउस में दबिश देकर एक आरोपी मनीष लेगवानी को गिरफ्तार किया था। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 20 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त किया था। 

क्राइम टीम ने कार्रवाई करने के बाद आरोपियों को पकडक़र आगे की कार्रवाई के लिए पद्मनाभपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विवेचना के लिए फाइल हवलदार हरीश चौधरी के पास आई तो हरीश चौधरी ने मामले में एक आरोपी को बचाने के लिए करीब 3 लाख रुपये की मांग की। वहीं आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने तीनों आरोपियों को छूट दिए जाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ले लिए थे, जिसकी शिकायत एसपी पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला तक पहुंची।

इसके बाद एसपी शुक्ला ने हवलदार को सस्पेंड कर दिया है, वहीं मामले मे विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।
 

 


अन्य पोस्ट