दुर्ग

बस की ठोकर से कार क्षतिग्रस्त, अपराध दर्ज
24-Nov-2022 3:48 PM
बस की ठोकर से कार क्षतिग्रस्त, अपराध दर्ज

दुर्ग, 24 नवंबर। ड्यूटी करने वालों जा रहे प्रार्थी की कार को सवारी बस चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। इससे प्रार्थी की कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा 279 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस के मुताबिक शंकर नगर दुर्ग निवासी प्रार्थी दीपक कुमार धनकर खाद्य विभाग बालोद में फूड इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। 23 नवंबर की वह अपने घर से अपनी कार टियागो क्रमांक सीजी 07 बीएस 7076 से बालोंद ड्यूटी जा रहा था । दुर्ग न्यायालय के पास मु य सडक़ को डायवर्ट कर दिए जाने से अपनी कार को रोड के दूसरी तरफ से चलाते हुए न्यायालय के गेट के सामने रोड पर पहुंचा था कि पायल ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 07 एल वाई 8888 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को पीछे लाकर कार को ठोकर मार दिया। इससे प्रार्थी को चोटें नहीं आई परंतु उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

 


अन्य पोस्ट