धमतरी

चीतल के खाल व सींग की तस्करी करते आरोपी बंदी
08-Jan-2021 4:28 PM
चीतल के खाल व सींग की तस्करी करते आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  8 जनवरी। 
चीतल के खाल व सींग की तस्करी करते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चीतल की खाल रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है तथा मोटर साइकिल से बिलभदर मार्ग की ओर जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार ने थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने रवाना हुए।

उक्त टीम मुखबिर के बताए स्थान बिलभदर जाने के मार्ग पर घेराबंदी किया। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति को आते देखकर उसे रोका। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर उसकी तलाशी ली गई। उसने अपना नाम पूरन कुमार ध्रुव निवासी ग्राम दलदली जिला धमतरी हाल-ग्राम पथर्री थाना मैनपुर जिला गरियाबंद बताया, उसके मोटरसाइकिल से सफेद रंग की बोरी में चीतल की 1 नग खाल एवं 02 नग चीतल की सींग बरामद हुआ। आरोपी पूरन कुमार ध्रुव द्वारा हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल को जब्त कर गिरफ्तार किया गया तथा नगरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा  9, 39, 48्र, 51(1), 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी पूरन कुमार ध्रुव को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट