धमतरी

धमतरी में कांग्रेस भवन 8 माह में तैयार होगा
08-Jan-2021 2:52 PM
धमतरी में कांग्रेस भवन 8 माह में तैयार होगा

भूपेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जनवरी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं कोषाध्यक्ष एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल जिले में प्रस्तावित राजीव भवन निर्माण के सम्बंध में धमतरी पहुंचने पर जोरदार स्वगत किया। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार की किसान कर्ज माफी, 2500/- समर्थन मूल्य में धान खरीदी, बिजली हाफ, गोधन न्याय जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को दमदारी के साथ लोगों के सामने रखें हमारी सरकार हर वर्ग को लाभान्वित करने योजना चला रही है। साथ ही राजीव भवन निर्माण हेतु कांग्रेस जनों से आर्थिक सहयोग भी मांगा एवं जिला अध्यक्ष को शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करा कर जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि धमतरी में जल्द कांग्रेस पार्टी का नया भवन बनाया जाएगा। करीब 11 हज़ार वर्गफुट के प्रस्तावित भवन को 8 माह में पूरा किया जाएगा। कांग्रेस ने साफ कहा है कि धमतरी सहित जिन-जिन जिलों में भवन प्रस्तावित है, निर्माण का ठेका वहां के स्थानीय एजेंसी को ही दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेसी ठेकेदारों को काम देने से पार्टी परहेज करेगी। 

राम गोपाल अग्रवाल और वरिष्ठ कांग्रेसी गिरीश देवांगन ने इस संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित कर पार्टी की तैयारियों को साझा किया। दरअसल धमतरी सहित प्रदेश के कई जिलों में मौजूद कांग्रेस भवन या तो काफी पुराने हो चुके है या काफी छोटे है, बरसों से इनकी मरम्मत तक नही हुई है। अब सत्ता में आने के बाद संगठन के संसाधनों को भी कांग्रेस फिर से खड़ा कर रही है।
 


अन्य पोस्ट