धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 दिसंबर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.रायपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष निरंजन सिन्हा पदभार ग्रहण करते ही सक्रिय हो गये हैं। धान खरीद, उठाव, भुगतान व्यवस्था में किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने अपने प्रभार क्षेत्र का सघन दौरा प्रारंभ कर दिया है। जगह जगह उनका स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.रायपुर के मुख्यालय में शपथ ग्रहण के दो दिन बाद गुरुवार को दौरे पर निकले अध्यक्ष निरंजन सिन्हा ने मगरलोड ब्लॉक के ग्राम चंदना पहुंचे। जहाँ उन्होंने सहकारिता से जुड़े लोगों से धान खरीदी एवं उठाव की जानकारी ली। राजिम एवं फिगेश्वर में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिला नोडल कार्यालय महासमुंद में प्रथम आगमन पर नवनियुक्त अध्यक्ष निरंजन सिन्हा का सीसीबी एवं बैंक परिवार की ओर जोशीले अंदाज में अभिनंदन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी एवं यूनियन सचिव महासमुंद अविनाश शर्मा, सहायक लेखापाल एवं सीसीबी यूनियन अध्यक्ष मोहन लाल साहू, शाखा प्रबंध कोमाखान नरेंद्र ठाकुर, बागबाहरा प्रेमलाल सिन्हा, राजेश चंद्राकर महासमुंद, राकेश नेताम तुमगांव, गजमोहन साहू झलप, पन्नालाल सेन, प्रमोद मांझी सांकरा, पोलाराम डडसेना बसना, राजकुमार प्रधान तोड़ेसिंगा, श्यामसुंदर पटेल सुपरवाइजर भंवरपुर, राधेश्याम साव गड्ढफूलझर, लक्ष्मण पटेल सरायपाली, शाकिर अली दीनदयाल शर्मा आदि शामिल थे।
मगरलोड जनपद के पूर्व अध्यक्ष श्याम साहू, जितेन्द्र, कौशल सिन्हा के साथ पहुंचे अध्यक्ष श्री सिन्हा ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की प्रत्येक शाखा एवं धान खरीदी, उठाव और भुगतान आदि की जानकारी और समस्याओं को सुनकर समाधान निकालने का भरोसा दिलाते हुए आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शाख सहकारी समिति कर्मचारी एवं पार्टीजन उपस्थित थे।


